सरायपाली

सरायपाली : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक दबोचा गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 08/01/2023 को सूचना मिला की बस्ती सरायपाली निवासी दुर्गा प्रसाद वैष्णव नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना हेतु बस्ती सरायपाली पहुंचकर दुर्गा प्रसाद वैष्णव पिता पोलस्य दास वैष्णव उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किए अपने पास 03 नग मोटरसाइकिल होना बताया जिसके संबंध में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से 03 नग मोटरसाइकिल हीरो होंडा CD deluxe क्रमांक CG 07 LS 7381,passion pro हीरो होंडा ब्लैक कलर बिना नंबर,HF Deluxe हीरो होंडा लाल कलर बिना नंबर को चोरी की मोटरसाइकिल होने के माकुल संदेह पर उक्त मशरूका को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 01 /2023 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक प्रसन्न स्वाई, आरक्षक योगेन्द्र दुबे , राहुल वर्मा समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!