सरायपाली

सरायपाली :अविहित अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर जनपद में सम्पन्न

सरायपाली। भारत निर्वाचन आयोग अंतर्गत 18 वर्ष आयु वर्ग के समस्त मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में जोड़ने विस्थापित वार्डों के मतदाताओं का छंटनी, मतदाता परिचय पत्र का आधार लिंकिंग के संबंध में विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में समस्त मतदान केन्द्रों में कार्यरत अविहित अधिकारियों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत मनरेगा हाॅल सरायपाली में सम्पन्न किया गया। जिसमें लगभग 200 अविहित अधिकारी शामिल हुए। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत रमेश नंदनवार, तहसीलदार युवराज कुर्रे, नायब तहसीलदार , छग निर्वाचन शाखा की ओर से त्रिनाथ पटेल, श्रीमती ममता पटेल, मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार नायक एवं निर्मल प्रधान ने अभिहित अधिकारियों को एंड्रायड मोबाईल के माध्यम से मतदाता सूची तैयार करने की सभी औपचारिक जानकारी विस्तार पूर्वक समझाए। प्रशिक्षण के दौरान फार्म 6, 7, 8 को आनलाईन करने और 30 नवम्बर तक सभी आॅनलाईन कर ने की बात कही गई। ताकि आवेदनों का निराकरण समय सीमा पर हो जाए। इस संबंध में 25दिसम्बर तक मतदाता अपनी दावा आपत्ति कर त्रुटियां सुधार सकते हैं और 3 जनवरी 2023 को नवीन मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। यह एकदिवसीय मतदाता पूनरीक्षण प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न किया गया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!