सरायपाली : सारंगढ मोड में चाकू लहराते युवक धरा गया

सरायपाली( काकाखबरीलाल). पुलिस को 14/11/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि सारंगढ मोड झिलमिला सरायपाली में एक व्यक्ति अपने हाथ में नुकीला धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है आने जाने वाले आम लोगों में डर व भय का वातावरण निर्मित हो गया है कि सूचना पर पुलिस की टीम सारंगढ मोड झिलमिला सरायपाली पहुंची जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम दीपक नाग पिता जिसाक नाग उम्र 22 साल जाति गाडा निवासी वार्ड नं0 07 झिलमिला सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। आरोपी दीपक नाग के कब्जे से एक धारदार चाकू जिसका कुल लंबाई 13 इंच मूठ की लंबाई 4.5 इंच व फलक की लंबाई 8.5 इंच धार की चौड़ाई 1.2 इंच को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने 25-ARM, 27-ARM के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























