महांसमुद : ब्यारा में चलने को लेकर डंडे से पिटाई

महांसमुद (काकाखबरीलाल) आरक्षी केद्र में हीरन बाई साहू ने पुलिस को बताई की वह लाफिन खुर्द थाना महासमुन्द की रहने वाली हैं, कक्षा दुसरी तक पढाई की है। कृषि कार्य करती हैं, अपने ब्यारा में बनिहारों को मत चलना कह कर मना की थी। इसी बात को मजदूर सरस्वती यादव, सविता यादव, शुशीला साहू के द्वारा प्रेमिन साहू , प्रमिन पति गणेशु साहू, उर्वशी साहू पति भेख लाल साहू, गणेशु साहू पिता रेखु साहू को ब्यारा में मत चलना बोली है, हम लोग नही जायेंगे कहने पर तीनों एक राय होकर अपने ब्यारा में करीब 12.00 बजे बैल बांध रही थी उसी समय प्रेमिन साहू, उर्वशी साहू एवं गणेशु साहू द्वारा एक राय होकर तुम कौन होते हो हमें ब्यारा में चलने से मना करने वाले कहकर गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर डंडे से मारपीट किये है तथा जान से मारने की धमकी दिये है। मारपीट करने से दाहिने कन के पिछे एवं दाहिना हथेली में चोट लगा है। घटना को काम करने वाले मजदूर सरस्वती यादव, सविता यादव,सुशीला साहू देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















