नौकरी :एम्स बिलासपुर में 89 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

एम्स बिलासपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, संस्थान में फैकल्टी (ग्रुप ए) के 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर शाम 5 बजे तक है। जबकि उम्मीदवारों को 7 दिसंबर तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।अप्लीकेशन फीस
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 1000 रुपये
अन्य उम्मीदवारों के लिए : 2000 रुपये
कैसे करें आवेदन
एम्स बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर क्लिक करें।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक “Advertisement for recruitment to posts of faculty (Group-A) on direct Recruitment / Deputation / Contractual basis in various departments of AIIMS BILASPUR” पर क्लिक करें।
अब भर्ती नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर होगा।
आवेदन गूगल फॉर्म में भरें और सबमिट करें।
आवेदन भेजने का पता

प्रशासनिक अधिकारी, (भर्ती प्रकोष्ठ), प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कोठीपुरा, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037























