पिथौरा
खबर का असर:डाकघर का खुला ताला,मगर डाक सेवा आज भी बंद

शुकदेव वैष्णव,पिथौरा:-पिथौरा, नगर के एक मात्र डाकघर में डाक सेवा आज भी बंद, विगत 2 माह से साधारण डाक का भी नही हो रहा वितरण।कल डाक कर्मियों ने की थी ताला बन्दी ।आज गेट तो खुला परन्तु काम के लिए डाक कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों से काम करवाने कहा जा रहा। उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय डाक कर्मियों के आपसी विवाद को क्षेत्रीय निवासी भुगत रहे।
AD#1

























