छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में न्याय योजना की दूसरी किश्त डाली जाएगी इस माह से…..

रायपुर (काकाखबरीलाल).पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में न्याय योजना की दूसरी किश्त डाली जाएगी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर 19 लाख किसानों के खाते में दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक बुलाई थी। जिसमे यह फैसला लिया गया। इससे पहले स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर किसानों को न्याय योजना कि पहली किश्त दी गई थी। मुख्यमंत्री के कैबिनेट बैठक में कोरोना संकट, स्कूल, कॉलेज खोलने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश में सभी नागरिकों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यह भी फैसला लिया गया कि स्कूल व कॉलेजों को जुलाई में खोलना संभव नहीं है, लेकिन प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी।

























