सरायपाली:बुधु घाटी के पास भालुओं ने यूवक पर किया हमला

सरायपाला। जंगल में तेन्दुपत्ता तोड़ने गए युवक पर भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु महासमुंद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। वन विभाग द्वारा मामले को पंजीबद्ध किया गया है और नियमानुसार मुआवजा मिलने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी अनुसार इन दिनों अंचल में तेन्दुपता तोड़ाई का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में ग्राम अमलीडीह निवासी दशरथ सेठ, जो गांव में ही एक छोटी सी किराना दुकान चलाता है और पत्नी, माँ व दो बेटों के साथ वह दुकानदारी के साथ-साथ पास के ही जंगल मे तेंदूपत्ता भी तोड़ने जाता है। हमेशा की तरह वह बीते दिनों भी खोखेपुर के जंगलों में बुधु घाटी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था, जहाँ अचानक 3 भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। भालुओं ने उसे बुरी तरह से नोचते हुए सिर का ऊपरी हिस्सा, गर्दन व एक आंख को नोचकर निकाल दिया है तथा एक हाथ को भी बुरी तरह तोड़ दिया है। गंभीर रूप से घायल दशरथ को महासमुन्द के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में सरायपाली रेंजर प्रत्यूष टाण्डे ने घायल दशरथ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बताया कि मामले को पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस घटना की सूचना डिविजन ऑफिस को भी दी गई है एवं उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।

























