श्री अग्रसेन जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोज

नंदकिशोर अग्रवाल,
काकाखबरीलाल@ पिथौरा नगर । श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 20 सितंबर को श्री अग्रसेन भवन पिथौरा में भगवान अग्रसेन मूर्ति पूजा-पाठ माल्यार्पण के साथ किया गया यह महोत्सव 26 सितम्बर तक चलेगा । महोत्सव के शुभारंभ के प्रथम दिन रक्तदान महा शिविर का आयोजन भीमराव अंबेडकर अस्पताल के सहयोग से रखा गया जिसमें मेकाहारा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के 13 महिलाएं समेत कुल 69 लोगो ने रक्त दान किया जिसमें युवा महिलाएं गणमान्य नागरिक काफी उत्साह के साथ रक्तदान करने आगे आये रक्तदान शिविर के संयोजक सुमित अग्रवाल सहसंयोजक आशु अग्रवाल ने बताया की सुबह से ही समाज समेत अन्य लोगो ने रक्तदान शिविर में भाग लिया, शिविर में पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था। सभी लोगो ने उत्साहित होकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर सुमित अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान के पश्चात कहा कि यह एक पुनित एवम पावन कार्य है जिसमे हम सबको बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए।इससे हम किसी मरते हुवे इंसान की जान बचा सकते हैं। और रक्तदान के बाद सुखद एहसास भी होता है ।इससे पहले भी सुमित अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नागररिकों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं बहरहाल आज के रक्तदान को सफल बनाने के लिए संयोजक सुमित अग्रवाल ने सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार एवम शुभकामनाएं ब्यक्त की है।
यह अग्रसेन महोत्सव 26 सितंबर तक विविध कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा आज रक्तदान शिविर के साथ बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता के अलावा विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है इसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये।

























