सरायपाली
सरायपाली : गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में शिशु काे दिया जन्म
सीएचसी सरायपाली से जिला अस्पताल रेफर गर्भवती महिला ने बीच रास्ते में 108 वाहन पर बच्चे को जन्म दिया। महिला की हालत को देखते हुए 108 में मौजूद स्टाफ और मितानिन ने एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। 108 एम्बुलेंस के प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि सरायपाली ब्लॉक के ग्राम बोंदा निवासी कल्पना पति मंगलूकर (23) 7 माह की गर्भवती थी। गर्भवती का बीपी हाई और बॉडी स्वेलिंग होने पर चिकित्सकों ने उसे सरायपाली से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलने पर पहुंचे 108 के पाॅयलेट हेमंत नंदे और ईएमटी रुक्मणि पांडव ने गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराते रवाना हुए । इसी बीच रास्ते में झलप के समीप कल्पना को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और बच्चे का सिर बाहर आने लगा। ईएमटी रुक्मणि ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए मितानिन की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया।