छत्तीसगढ़

सरायपाली : अवैध रूप से रखे नशीली दवाइयां के साथ आरोपी धरे गए

पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली श्री आशीष वासनिक के टीम द्वारा।
दिनांक 27/ 01/22 के15:40 बजे मुखबिर से सूचना की भंवरपुर रोड अटल आवास के पास रोड किनारे तीन व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली दवाई रखकर ग्राहक तलाशते अथवा इंतजार कर रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ने पर पूछने पर उन्होंने अपना नाम 01 रुपेश महापात्र पिता बैकुंठ महापात्र जाति ब्राह्मण वार्ड नंबर 12 ताज नगर सरायपाली 02 रोहित यादव पिता गोपीनाथ यादव जाति रावत साकिन वार्ड नंबर 07 झिलमिला सरायपाली शेख फैयाज पिता शेख गयासुद्दीन जाति मुसलमान साकिन वार्ड नंबर 11 बाजार पारा सराय पाली जिला महासमुंद बताया जिनके तलाशी लेने पर उनके पास संयुक्त कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां इंजेक्शन 01- pyeevon spas plus टेबलेट 26 पत्ता कुल 206 टेबलेट कीमती 1560 /- 02. lorazepam teblet ip 10 पत्ता कुल 100 टेबलेट कीमती 440 /- 03. Nitrosun टेबलेट 10 नग कीमती 100/- 04. Injection penta zocine 07 नग कुल कीमती 175/- तथा 02 निडिल रखे मिले कुल जुमला कीमती 2275 रुपये जिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जब किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक 812 शिव सिंह भदोरिया आरक्षक 786 अनंत कुमार आरक्षक 685 कमल जांगड़े आरक्षक 684 ठाकुरेश्वर भूआर्य का योगदान रहा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!