महासुमंद
महासमुंद : मोटर साइकिल चालक ने फर्नीचर व्यापारी को मारी ठोकर मामला दर्ज
राजेश पाल ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 04 जेल रोड महासमुन्द का निवासी है उनका स्वयं का फर्नीचर दुकान है , दिनांक 30 जून को उनके पिताजी महेन्द्र पाल अपने स्कूटी क्रमांक CG06 GG 8570 से शाम करीब 06.00 बजे निजी काम से बेमचा जा रहा था शारदा मंदिर के पास पहुंचे थे उसी समय मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GQ 7530 का चालक योगेश चंदेल पिता ज्ञान सिंग चंदेल निवासी ईमलीभाठा महासमुन्द अपने मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से स्कूटी क्रमांक CG06 GG 8570 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर भाग गया। एक्सीडेन्ट से मेरे पिताजी के सिर, चेहरा, जबडा एवं हाथ पैर में अधिक चोटे आयी है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है।