सारंगढ
सरिया : अलमारी में रखे नगदी रकम व कीमती सामान पार

सारंगढ़ बिलाईगढ़. आरक्षी केन्द्र सरिया में नीराबाई सहिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह साकिन बार थाना सरिया का निवासी है कि दिनांक 05/02/2023 को करीबन 02/00 बजे दोपहर को मेहमानी में अपने बेटी यहां पति के साथ सारंगढ गई थी रात्रि होने पर सारंगढ पर ही रूक गई। दिनांक 06/02/2023 को सुबह करीब 09/00 बजे घर ग्राम बार आई तो देखी की घर का ताला टुटा हुआ था तब घर अंदर जाकर देखी तो घर के अंदर कमरा का ताला टुटा हुआ था एवं घर अंदर अलमारी का लाक टुटा हुआ था जिसके अंदर 9000 हजार रूपये नगदी रकम एवं सोना चांदी किमती 16000 हजार रूपये कुल जुमला किमती 25000 रूपये नही थे। कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर अंदर घुसकर उपरोक्त सामान को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.