सुने मकान एवं स्कूलो में चोरी करने वाला रायपुर का आरोपी गिरफ्तार

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल: आज दिनांक 25.07.18 को महासमुंद क्षेत्र में बढ़ती चोरी के घटनाओं के मददेनजर क्राईम ब्रांच की टीम आरोपी पता तलाश कर रही थी कि दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दलदल सिवनी रोड़ शराब भट्टी के पास महासमुंद में टी.वी. एवं पंखा बेचने की फिराक में संदिग्घ अवस्था में घुम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्राचं की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर मुखबीर की निशानदेही पर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम सुरेश कड़र्रा उर्फ बउवा पिता द्वारिका कड़र्रा उम्र 35 वर्ष सा0 पुजारी नगर टीकरापारा रायपुर हाल पोटरपारा बागबाहरा बताया। जिससें बारिकी से पुछताछ करने पर 6-7 माह पूर्व से लगातार अकेले घुमघुम कर महासमुंद जिला एवं खरियार रोड़ ओड़िसा क्षेत्र में मकान एवं स्कूलो का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर एवं बर्तन, गैस सलेण्डर, टी.वी. पंखा, चांवल एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा महासमुंद में 1. हाॅउसिंग बोर्ड कालोनी के घर से 2. दलदली रोड़ चखना सेंटर महासमुन्द,पिथौरा में राजासैवया स्कूल ,कोमाखान में पटपरपाली स्कूल,कोमाखान के टेमरी स्कूल,ओड़िसा खरियार रोड़ में ग्राम मुड़ागांव स्कूल तथा खरियार रोड़ के एक दुकान में चोरी करना बताया तथा चोरी के सामग्री को अपने निवास घर पोटरपारा बागबाहरा में रखना बताया। क्राईम ब्राचं की टीम आरोपी के घर से 01 नग गैस सलेण्डर, 01 टीवी, 01 पंखा, सोना एवं चांदी का ज्वेरात, स्टील व एल्मुनियम के बर्तन, गंजी कड़ाई, बाल्टी, प्रेसर कुकर, थाली, ग्लास, स्टील ड्रम, गुंडी, तवा, परात, इनडक्शन कुकर एवं 05 नग प्लास्टीक कुर्सी जुमला किमती करीबन 51,000 रूपयें का मशरूका बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाॅ0फौ0 457,380 भादवि0 कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना महासमुंद के सुुपुर्द किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार, उनि संजय राजपूत, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, सुधीर सिंह, श्रवण कुमार दास, आर0 कामंता आवड़े, पंकज शर्मा, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े द्वारा की गई है*।