सरायपाली : पुरानी विवाद को लेकर चाकू से हमला मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). बन्नू गढतिया ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नयापारा में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 19 जून को नयापारा से दोस्त दिनेश राजपुत को छोड़ने बैदपाली रोड बाजार पारा के पास आया था। दोस्त को छोड़कर वापस निकला था दिनेश के घर के पास बाजार में अजित चौहान , अमित एवं रितिक मिले आवाज देकर बुलाये मोटर सायकल खड़ी कर उनके पास गया । अजित व अमित का मेरे दोस्त बलौदा के बिट्टू नाग के साथ झगड़ा विवाद हुआ था उसी समय उक्त दोनों को झगड़ा क्यों कर रहे हो कहकर मना किया था उसी बात को लेकर अमित , अजित व रितिक अश्लील गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देते हुए रितिक हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा अजित , अमित अपने पास रखे चाकू से मारपीट किये । मारपीट से मेरे दोनों जांघ एवं पीठ में चोट आकर खून निकला है। झगड़ा विवाद को सुनकर मेरा दोस्त दिनेश राजपुत देखा और बिच बचाव किया है। पुलिस ने 506-IPC, 294-IPC, 324-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























