सरायपाली : परसदा के पास सफेद क्रेटा वाहन पलटी युवक की मौत
मोहम्मद अकील अहमद ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बरगढ उडिसा में रहता है ।ट्रक लाइन का काम करता है । दिनांक 14.06.22 को छोटा भोई मोहम्मद सलीम अपने तीन चार अन्य साथियो के साथ रायपुर से सफेद क्रेटा वाहन क्रमांक OD 17 K 4910 में सवार होकर रायपुर से वापस बरगढ आ रहे थे कार को कार का चालक भरत पंडा चला रहा था दोपहर 03:00 बजे के करीब NH 53 रोड परसदा सरायपाली के पास पहुंचा था कि कार का चालक अपने वाहन को काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक चला रहा था अचानक रोड पर मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर कार डिवाईडर से नीचे गिर कर पलट गया। कार दुर्घटना होने से मेरा छोटा भोई मोहम्मद सलीम को सिर में गंभीर चोट लगा है व दबने से मौत हो गया है तथा कार में बैठे अन्य लोग व ड्रायवर को चोट आई है. पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.