नौकरी

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत 400 पदों पर निकली भर्ती

भारतीय विमानपत्तन यानी एएआई में नौकरी करने का बेहतरीन अवसर आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 400 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं।

योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर 15 जून यानी कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है।

ये है योग्यता और आयु सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिजिक्स, मैथ्स विषय में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कैंडिडेट की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 14 जुलाई, 2022 के अनुसार की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जून 2022
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 14 जुलाई 2022
हर माह इतनी मिलेगी सैलरी

एएआई के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित होने वाले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

एग्जाम के जरिए होगा सिलेक्शन

बता दें कि कैंडिडेट का सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग, एप्टिट्यूड व सामान्य ज्ञान और फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के सवाल शामिल होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!