पिथौरा :सामाजिक बैठक से घर आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हुई मौत

पिथौरा. आरक्षी केन्द्र में एवन सिंह नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खुटेरी का निवासी है दिनांक 28 अक्टूबर के करीबन 11.00 बजे उनके पिताजी थानसिंग नेताम व जंघोरा निवासी गौरसिंग ठाकुर मोटर सायकल क्रमांक CG06 GL 0409 में ग्राम अर्जुनी सामाजिक बैठक में गये थे जहां सामाजिक बैठक समाप्ति के बाद घर वापस आ रहे थे मोटर सायकल को गौरसिंग ठाकुर चला रहा था एवं उनके पिताजी थानसिंग नेताम मोटर सायकल के पीछे सीट में बैठे थे कि लगभग 16.00 बजे शर्मा राईस मिल पोटापारा के पास NH 53 रोड पहुंचे ही थे कि रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उनके पिता थानासिंग नेताम एवं गौरसिंग ठाकुर के सिर, हाथ एवं पैर में चोट लगा था जिससे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लाया गया जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर उनके पिता थानसिंग नेताम को मृत घोषित किया गया पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























