महासुमंद

महांसमुद : आधार कार्ड से महिला समूह से ठगी मामले में एसडीओपी को जांच के निर्देश

महांसमुद. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जन-सुनवाई की। जनसुनवाई में आधार कार्ड से रुपए निकालने पर महिला समूह से ठगी करने के मामले में एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चॉइस सेंटर को भी सील करने के निर्देश है।

सरपंच पर अपनी पत्नी और बच्चे की मदद नहीं करने के मामले में समझाइश दी गई। साथ ही 1 सितंबर को अपनी पत्नी को 5 लाख रुपए देने के निर्देश भी दिए हैं। 24 महिलाओं से फायनेंस कंपनी द्वारा 1 करोड़ की ठगी मामले की सुनवाई हुई, जिसमें डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। एक मामला पति की मौत के बाद महिला को हिस्सा नहीं मिलने का था। मामले में 1 सितंबर को सुनवाई की तारीख तय की गई है। एक मामले में आयोग ने दोनों पक्षों को सुना।

आयोग ने दोनों पक्षों को शादी में दिए सामान की लिस्ट लेकर 22 अगस्त को रायपुर तलब किया है जनसुनवाई में कुल 37 मामलों में 12 प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया, 3 प्रकरण जांच के लिए दिया गया, 8 प्रकरण रायपुर ट्रांसफर किया गया और बाकी प्रकरण विचाराधीन है। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, आयोग की सदस्य डॉ. अनिता रावटे, सहित पूरे जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!