जानिए क्या है सोने चांदी आज के भाव

सोने चांदी का भाव आमतौर पर घटता- बढ़ता रहता है। इस बीच ही 30 मई यानी सोमवार को सोने-चांदी (Gold and Silver) के भाव अपरिवर्तित रहा यानी कोई उछाल नहीं देखा गया। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत 52,090 रुपये पर है, वहीं चांदी की कीमत 62,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत भी अपरिवर्तित (Remain Same) रही। आपको बता दे कि उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और राज्य कर जैसे कुछ मापदंडों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए सोने की कीमत अलग-अलग होती है। जैसे:- चेन्नई में 10 ग्राम 24-कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत 52,150 रुपये और 47,800 रुपये है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 62,150 रुपये है। वहीं इस बीच, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में यह धातु दिन के लिए 66,600 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर (BIS CARE ) ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

























