सरायपाली : फायनेंस कर्मचारी का मोटर साइकिल हुआ पार

प्रदीप ने सरायपाली आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा का स्थायी निवासी है वर्तमान में महेश नायक काम्प्लेक्स पदमपुर रोड सरायपाली में रहता है । फ्यूजन माइक्रो फायनेंस लिमिटेड शाखा सरायपाली में रिलेशनशीप आफिसर के पद पर कार्यरत है कि दिनांक 14/05/2022 को अपने बड़े भैया गुलशन कुमार नायक का मोटर सायकल बजाज CT110 क्र. CG06GU4253 को महेश नायक काम्प्लेक्स के पीछे पार्किंग में करीबन 10 बजे रात्रि को रखकर लाक करके अपने कमरे में सोने चला गया था सुबह उठकर पार्किंग में गया तो देखा मेरा मोटर सायकल बजाज CT110 क्र. CG06GU4253 इं.नं. PFXWLH66734 चेचिस नं. MD2B37AX3LWH12618 किमती करीबन 50000 रूपये का नहीं था। दिनांक 14/05/2022 के रात्रि से 15/05/2022 के सुबह 07 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरा मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























