छत्तीसगढ़

बसना : फाईनेंस कर्मचारी से जगदीशपुर ओव्हर ब्रीज के पास नगदी रकम और मोबाइल की लुट

मोरध्वज टण्डन ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मानपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है ईसाफ स्माल फाईनेंस बैंक शाखा पिथौरा में कलेक्शन का काम करता है दिनांक 12.05.2022 को कलेक्शन हेतु निकला था ग्राम खेमडा पदरडीह से कुल 20650 रूपये वसुली कर वापस बैंक में जमा करने पिथौरा जा रहा था जगदीशपुर ओव्हर ब्रीज के पास सामने से दो व्यक्ति मोटर सायकल क्रं0 CG13AP0120 में आकर जबरन रोक कर मेरे हाथ में रखे मोबाईल को छीन लिए तथा मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा मेरे पिट्ठू बैग को छीनकर उसमें रखे 20650 रूपये को निकाल लिए रकम एवं मेरे मोबाईल जो आसमानी रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाईल जिसमें सिम नंबर 6263606268 लगा है किमती 10,000 रूपये को लेकर उसी मोटर सायकल में पिथौरा की ओर भाग गये । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 394-IPC, 34-IPC, 341-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!