महांसमुद: सरपंचो की हुई बैठक.. अनेक मुदो पर हुई चर्चा

ग्राम सरपंचों की उपेक्षा एवं शासकीय कार्यों में महत्व न दिये जाने के विरोध में 25 मार्च को कोडार बांध स्थित रेस्ट हाउस में सरपंचों की बैठक आहुत हुई। बैठक में सरपंचों ने सर्वसम्मति से कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर के विकास के लिये जो कार्य योजना लागू की जाती है, उन कार्यों को ग्राम पंचायतों के द्वारा पूर्ण किया जाना चाहिए।
संघ निर्माण पश्चात यह भी निर्णय लिया गया कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन पंचायत के प्रस्ताव के अनुरूप हो एवं जिसका अनुदान राशि पंचायतों की खाते में आये तथा खर्च पंचायत के अनुसार है। जो भी आवास निर्माण कार्य बाधित है उन्हें गति प्रदान किया जाय। गांव में बची हुयी शासकीय जमीनों को संरक्षित किया जाये। उपस्थित सरंपचों में संघ का अध्यक्ष गजानंद साहू कांपा, उपाध्यक्ष रिखीराम साहू मोंगरा, सचिव लाला निषाद पासीद, सह सचिव यशवंत साहू झालखम्हरिया को मनोनित किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपडा़, सरपंच यशवंत साहू, (झालखम्हरिया), सरपंच सरिता रिखी राम साहू (मोंगरा), सरपंच नीलकंठ साहू (कनेकेरा), सरपंच जयन्ती घनश्याम पटेल मालीडीह, हीरा दिनेश साहू कछारडीह, चन्द्रसेन साहू गोलालपुर, तेजराम साहू भोरिंग, रूपलाल साहू कुर्रूभाठा, चन्द्रकुमार दीवान कोलपदर, देवकी दीवान तुरेंगा, भामिनी पोखन चन्द्रकार बेलसोण्डा, जय श्रीदास कमलेश सोनकर गढसिवनी, हरिराम पटेल चिरको, नीराबाई डोमारसिंग कौवाझर, लालाराम निषाद पासीद, जगन्नाथ खैरवार बांसकुण्डा उपस्थित थे।






















