छत्तीसगढ़
सरायपाली : अंचल में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम व मितानिन हुए सम्मानित

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कोविड टीकाकरण में उल्लेखनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ के दूरदराज से आए मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ही स्वसहायता समूह की सदस्यों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों की महिलाओं को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के एक एएनएम किरण सिंग तथा ग्राम केना निवासी मितानिन पुष्पा नाग को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
AD#1
























