बसना :जमीन बंटवारा नहीं दे रहे हो कहकर मारपीट मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में लक्ष्मी बाई यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह साकिन भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द का निवासी है कि दिनांक 23.01.23 के सुबह 08.30 बजे वह तथा उनकी परिवार के लोग गली बोर के पास खडे थे तभी उसी समय उनकी ननद राजकुमारी, फूलबाई, जलकुमार एवं डमरूधर यादव आकर तुम लोग हम लोगों को घर का जमीन बंटवारा नहीं दे रहे हो कहकर उनकी पति शिव कुमार को अश्लील गाली गलौच कर मारने पिटने के लिये दौडे तभी वह तथा उनकी बेटी ओगेश्वरी यादव उनके पति को बचाने गये थे उन्हें तथा उनकी बेटी योगेश्वरी को हाथ मुक्का लात से मारने पिटने लगे तथा जान सहित खत्म कर देंगे धमकी देने लगे मारपीट करने से सिर तथा बेटी योगेश्वरी को सिर एवं छाती में चोट लगी है घटना को गांव के हेमलता देवांगन, बालमोती यादव व लक्ष्मण के पत्नी देखे हैं एवं सुने हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























