छत्तीसगढ़

पत्नी और बेटे को जहर देकर मारा और लेटर में लिखा इस पाप का भागीदार मैं

शहर के सन सिटी कॉलोनी के करीब स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार रात एक फ्लैट में मां-बेटे के शव मिलने के मामले में अब पुलिस उस लेटर के आधार पर जांच कर रही है जो कमरे से बरामद हुआ था। इस पत्र में मृतिता के पति अमिताभ राय की रायटिंग में लिखा हुआ कि इस पाप का भागीदार मैं ख्खुद हूं, मैने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है। अब मैं भी पुलिस को मृत अवस्था में मिलूंगा। इस पत्र की फारेसिक जांच व हेंडराइटिंग की जांच के बाद पत्र अमिताभ राय के हाथों से लिखे होने की की पुष्टि हुई है। इस पत्र के आधार पर ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी है। पुलिस ने मर्डर के एंगल पर जांच शुरू की है। पुलिस की पहली प्राथमिकता अमिताभ को तलाशना है और इस काम में कोतवाली पुलिस, आउटर के सभी थानों की पुलिस और साइबर एक्सपर्ट की टीम लगी हुई है। इधर, शुक्रवार को एसएसपी जितेंद्र मीणा भी कॉलोनी पहुंचे और अपनी टीम के साथ फ्लैट का मुआयना किया। साथ ही कॉलोनी के लोगों से बातचीत भी की। पुलिस अमिताभ राय का पता नहीं लगा पाई है। शुक्रवार को पुलिस ने मां-बेटे का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस अमिताभ को सभी जगह तलाश रही
शहर के इस सनसनीखेज वारदात में मुख्य कड़ी मृतिका के पति को मान रही है यही वजह है कि उनका पता लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता बन गई है। संदेह के आधार पर उनकी व्यक्तिगत जानकारी व उनके दैनिक गतिविधियों का अवलोकन कर रही है। पुलिस अब तक आसपास के इलाकों में उनकी फोटो भेजकर पता तलाश कर रही है। इसके अलावा किसी भी स्थान में संदेह के आधार पर मृत बॉडी की भी तलाश कर रही है। साथ ही उनके कॉल डिटेल व अन्य संसाधनों की पड़ताल कर रही है।जिस तरह मां-बेटे का शव के तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है उसी तरह अमिताभ का बालाजी मंदिर के सामने स्थित कार्यालय भी पिछले 4 दिनों से बंद है। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त ऑफिस १४ फरवरी से बंद है। लोगों ने अमिताभ को आखिरी बार १३ फरवरी को देखा था। गौरतलब है कि अमिताभ जीएसटी सुविधा सेंटर के नाम से ऑफिस चलाता था।इस वारदात से पहले भी अमिताभ घर से बिना बताए गायब हो चुका है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में उसकी गतिविधि क्या थी उस आधार पर भी जांच की जा रही है। अमिताभ की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। ऐसे में पैसे की तंगी की वजह से वारदात का घटित होने की आशंका नहीं है। पुलिस अब व्यक्तिगत एंगल पर जांच कर रही है। पति-पत्नी का प्रेम विवाह हुआ था और दोनों के बीच कैसे रिश्ते थे इस बारे में भी परिजनों से बयान लिया गया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!