छत्तीसगढ़
मवेशी तस्करों की बेखौफ रफ्तार पुलिस वाहन को ठोंककर भागने लगे, 10 मवेशियों की मौत…

मवेशी तस्करों ने पुलिस वाहन सहित दो वाहनों को टक्कर मारी है। टक्कर होने से पुलिस के जवान बाल-बाल बचे है। लेकिन टक्कर होने से मवेशियों से भरी माजदा वाहन पलट गई है। माजदा पलट के पलटने से 10 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई है। वही घटना में तीनों आरोपी भी घायल हो गए है। मामला बेरला थाना का है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को जान से मारने की कोशिश, मवेशियों तस्करी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मामला दर्ज बेरला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
AD#1






















