छत्तीसगढ़

पहली छत्तीसगढ़िया ई-बाइक बाजार में उतरने को तैयार:एक घंटे चार्ज में देगी 120 का माइलेज

पूरी तरह छत्तीसगढ़ में बनी एक इलेक्ट्रिक बाइक इस साल बाजार में आने को तैयार है। इस बाइक का हर हिस्सा यहीं बना है। इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल-डीजल के खर्चे को एकदम से कम कर देगी। एक बार चार्ज हो जाने पर 120 किमी तक चलेगी। साइंस कॉलेज मैदान में चल रही विभागीय प्रदर्शनी में जिन स्टार्टअप को मौका दिया गया है, यह बाइक भी उनमें से एक है।

अपनी ई-बाइक के प्रोटोटाइप और मॉडीफाइड ई-बाइक लेकर प्रदर्शनी में शामिल स्टार्टअप एर्की मोटर्स के अर्पित चौहान और मूलचंद दुबे ने बताया, इलेक्ट्रिक बाइक पर वे पिछले आठ सालों से काम कर रहे हैं। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और CG-Inc की मदद से यह काम संभव हुआ है। अभी वे लोग पुरानी पेट्रोल बाइक को मोडिफाइड कर रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रिक किट लगाई जा रही है।

इस बाइक में अधिकतम 80 किमी की रफ्तार मिलती है। यह बाइक गियरलेस है। इस बाइक की माइलेज 120 किलोमीटर है। यानी एक बार चार्ज होने पर इसे 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। करीब तीन घंटे में यह दोबारा पूरी तरह चार्ज हो जाएगा। बैट्री पर तीन साल की वारंटी है और बैट्री की लाइफ 5 से 6 साल तय है।

अर्पित चौहान ने बताया, उनकी पूरी तरह मेक इन छत्तीसगढ़ ई-बाइक अप्रैल 2022 तक बाजार में उतरने के लिए तैयार है। यह हाइब्रिड बाइक होगी। इसकी प्रस्तावित कीमत करीब 95 हजार रुपए होगी। अगर ग्राहक खुद पुरानी बाइक देकर उसे ई-बाइक बनाने के लिए देता है तो 50 हजार का खर्च आता है।

जगदलपुर के अखिलेश फार्म से दुकान की दूरी मिटा रहे हैं

जगदलपुर के कारोबारी मद्दी परिवार से आए अखिलेश मद्दी इंजीनियरिंग ड्रॉप आउट हैं। कुछ सालों तक एक्सपोर्ट से जुड़े रहे हैं। अब अपने एक स्टार्टअप के जरिए खेतों से दुकानों की दूरी कम कर रहे है। अखिलेश बताते हैं, पोन्टेक्स नाम से उनका ब्रांड एक एग्रीटेक स्टार्टअप है। इसमें उन्होंने किसानों और दुकानदारों को जोड़ा है। उनके नेटवर्क में शामिल दुकानदार जिस कृषि उत्पाद की मांग करते हैं, वे नेटवर्क के ही किसान से उनके खेत में जाकर खरीदते हैं। उनको वहीं दाम देते हैं और अपने ऑपरेशन हाउस में उसकी ग्रेडिंग पैकेजिंग के बाद दुकानों को आपूर्ति कर देते हैं। इसमें किसानों को खेत में ही सही दाम मिल जाता है, वहीं दुकानदारों को भी मंडी नहीं जाना पड़ता। फिलहाल इस नेटवर्क में रायपुर के 50 किमी के दायरे के 80 से 100 सब्जी उत्पादक किसान और 50-55 दुकानदार शामिल हैं।

 

जशपुर के राजेंद्र गुप्ता ने सीवी रमन यूनिवर्सिटी से IT में Msc किया है।अब वे स्टार्टअप के तौर पर बोरवेल एप लेकर आए हैं। यह एप बिल्कुल ओला-उबेर टैक्सी एप की तरह है।इसके जरिए 30 किमी की रेडियस में मौजूद बोरवेल मशीन अथवा सर्विस प्रोवाइडर का पता देती है। इसी के जरिए सीधे बोरवेल गाड़ी के मालिक से उसकी बुकिंग कराई जा सकती है। राजेंद्र बताते हैं, अभी अधिकतर बोरवेल खनन मशीन के मालिक दूरदराज के क्षेत्रों में सब एजेंटों और बिचौलियों के भरोसे हैं। कई स्तरों पर कमीशन के चलते उपभोक्ताओं को अधिक कीमत देनी पड़ती है वहीं मालिकों को अपेक्षाकृत कम दाम मिलता है। यह एप दोनों को डायरेक्ट एक साथ जाेड़ देती है। फिलहाल इस एप से 300 सेवा प्रदाता जुड़े हैं। डेढ़ लाख से अधिक लोग यह एप इस्तेमाल कर रहे हैं।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!