सरायपाली : वन विभाग की टीम ने जामुन और करही के गोलो के साथ ट्रेक्टर को जब्त किया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात को बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन करते एक ट्रेक्टर को जब्त किया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रेक्टर में अवैध रूप से इमारती लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर सरायपाली वन विभाग की टीम वैदपाली रोड़ पर उक्त वाहन का इंतजार कर रहे थे कि उसी समय जमुन और करही से लोड ट्रेक्टर आते दिखाई दिया जिसे पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम प्रताप महानंद पिता दुखित राम निवासी केजुवां बताया गया . और लकड़ी के सबंध में पूछताछ में बताया कि यह लकड़ी कस्तुराबहाल से हराटार कृष्णा फनीचर के यहां लिया जा रहा था . उक्त ट्रेक्टर क्रमांक CG06GT0137 में 15 नग जामुन का लट्ठा 2 नग करही का लट्ठा कुल 17 गोला लोड था उक्त ट्रेक्टर को जब्त कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया. इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एल व्यवहार सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल प्रधान ,वन रक्षक आकाश ,सुरक्षा श्रमिक सुरेश महानंद ,गिरिश साहु, वृदावन साहू ,दिनेश साहू का योगदान रहा.