
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह मर्डर का एक मामला सामने आया। गोगांव इलाके के भाजपा नेता रवि साहू के 23 साल के बेटे हरीश की हत्या कर दी गई। आरोपी ने हरीश के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने हरीश को बोरे में डाला और मोहल्ले के तालाब में फेंक दिया। सुबह करीब 7 बजे शव पर लोगों की नजर पड़ी। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर गुढ़ियारी थाने की टीम पहुंची, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी शव का जायजा लिया। पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया तो दोपहर तक हत्यारे का पता चल गया।बसंत विहार इलाके में सॉफ्ट ड्रिंक्स की दुकान चलाने वाले 20 साल के महेश्वर को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि सोमवार रात इसी ने पत्थर से सिर फोड़ कर हरीश को मार डाला और लाश काे ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने महेश्वर को उसके घर से पकड़ा है। इसे थाने में ही रखा गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।