सरायपाली : बीईओ प्रकाश मांझी को समाज द्वारा किया गया सम्मानित

सरायपाली. कोलता समाज सामाजिक कार्यक्रम में नव नियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, प्रकाश चंद्र मांझी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अंग वस्त्र और श्रीफल से समाज द्वारा सम्मानित किया गया.सामाजिक कार्यक्रम में समाज के संभागीय महामंत्री गिरधारी साहू, सचिव मोहनलाल साहू ,चुनाव अधिकारी नंदकिशोर भोई, हेमसागर प्रधान, विश्वंभर साहू, किशोर भोई,देवेंद्र भोई, राम लाल साहू , राजेश प्रधान,सूर्यकांत बारिक,अशोक साहू,महेश नायक, सुरेन्द्र साहू,अरूप प्रधान,कश्यप प्रधान, लालसाय साहू, प्रसन्न स्वाईं,लखेसर भोई,संजय भोई सहित कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे.संभागीय महामंत्री साहूजी ने बीईओ मांझी को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च आदर्श स्थापित कर समाज का मान बढाने का आव्हान किया, संभागीय सचिव मोहनलाल साहू ने भी बधाई देते हुए छात्र एवं शिक्षक हित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया. बीईओ मांझी द्वारा छात्र हित में शिक्षा गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखने के लिए सबके सहयोग का आह्वान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.कार्यक्रम का संचालन आंचलिक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललित कुमार साहू द्वारा एवं आभार प्रदर्शन आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयंत बारिक द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथियों का विशेष योगदान रहा.






















