पिथौरा। विद्यार्थी जीवन सबसे श्रेष्ठ होता क्योंकि इसमें पाने एवं सिखने के लिए बहुत कुछ होता है परंतु खोने के लिए कुछ भी नहीं। खेलकुद से मन खुशहाल होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, शारीरीक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। शरीर का विकास स्वस्थ्य तरीके से हो इसलिए खेल बहुत आवश्यक है, जो खेलकुद में आगे रहता है वह जीवन में हमेशा तरक्की करता है। उक्त बातें संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने पिथौरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकुद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कुमारीबाई जामसिंह दिवान ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप कौर खनूजा, पार्षद दीपक देवी गजेंद्र, ललती बाई डड़सेना, मखियार जगत, रविंदर आजमानी, एल्डरमैन द्वय अंजली पांडेय, मन्नूलाल ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा, एबीवीपी अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे, जिला परियोजना समंवयक हिमांशु भारती, सहायक संचालक सतीश नायर, जिला सहायक परियोजना अधिकारी विद्या साहू मंचासिन थे। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित कर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम उपरांत दो दिवसीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकुद प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें शील्ड, उपहार, मैडल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। खेलकुद के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एफए नंद तथा आभार प्रदर्शन कस्तूरबा की अधीक्षिका लुनेश्वरी बिसेन ने किया। इस अवसर पर धनसाय जगत, बीईओ केके ठाकुर, हेमंत खूंटे, चंदूलाल साहू, खगेश्वर डड़सेना, रामकुमार नायक, गजानंद साहू, सुकांति नायक, जितेश्वरी साहू, दुलारीन दीवान, सिंधुतानिया सिक्का, रक्षा भोई बागबाहरा, गीतांजली नाग बसना सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, छात्राएं एवं पालक उपस्थित थे।
Related Articles
लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च-जून के लिए लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
December 26, 2024
दुःख और संघर्ष के बाद किरण बर्वे को मिली महतारी वंदन योजना की छाया
December 26, 2024
बिहान योजना से कृष्णा सिंह ने संभाला अपना और अपने बच्चों का भविष्य
December 26, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
-
शा.बा.उ.मा.वि. भंवरपुर में तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का प्रारंभ…January 15, 2018