महासुमंद

महासमुंद: घर में चोरो ने बोला धावा ले उड़े नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरात

महासमुंद।  आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला सामने आया है।ममता चन्द्राकर  ने पुलिस को बताई कि वह वार्ड नंबर 18 वर्धमान नगर इन्द्रा कालोनी बेमचा में रहती है। गृहणी काम करती है।  घर में कुल 03 परिवार होते है दिनांक 26/11/2025 को मैं अपनी लडकी सुभिक्षा के साथ ग्राम बिरकोनी शादी कार्यक्रम में गई थी घर में  लडका प्रियांशु चन्द्राकर था दिनांक 28/11/2025 को शाम करीबन 06 बजे  लडका भी बिरकोनी गया था जो घर का चाबी  दिया था। दिनांक 29/11/2025 को सुबह 07:20 बजे  बेटा ग्राम बिरकोनी से  घर का चाबी मांगकर वापस बेमचा कॉलोनी आया और करीबन 07:40 बजे  फोन से बताया कि घर कमरा का ताला खुला हुआ सामान बिखरा हुआ है तब अपनी लडकी सुभिक्षा के साथ घर बेमचा कालोनी आई तो देखी की घर के बाहर का दरवाजा में लगा ताला खुला  हुआ था एवं बैठक के दरवाजा में लगा ताला नहीं था दरवाजा खुला था  अपने बेडरूम में जाकर अपने गोदरेज को देखी तो गोदरेज (आलमारी) का लाक खुला था एवं कपडा बिखरा हुआ बिस्तर में पडा था आलमारी अंदर रखे बैग को देखा तो बैग में रखे छोटे छोटे पर्स एवं जेवरात एवं अन्य कागजात जिसमें दो नग पुरानी इस्तेमाली सोने का गुल्लू बंद करीबन दो तौला, सोने का एक नग मंगलसुत्र पुरानी इस्तेमाली डेढ तौला, दो नग सोने का झुमका पुरानी इस्तेमाली करीबन डेढ तौला, पांच नग सोने का अंगुठी पुरानी इस्तेमाली करीबन डेढ तौला, दो नग सोने का पुरानी इस्तेमाली लाकेट वजनी करीबन दो ग्राम,एक नग सोने का चैन पुरानी इस्तेमाली लगभग एक तौला, चांदी का एक नग करधन पुरानी इस्तेमाली करीबन दस तौला, दो नग चांदी का पुरानी इस्तेमाली पायल वजनी करीबन अठाईस तौला, छ जोडी पायल पुरानी इस्तेमाली करीबन अठारह तौला, दो छोटा करधन पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन पांच तौला, आठ जोडी चांदी की बिछिया वजनी करीबन एक तौला एवं नगदी रकम लगभग करीबन एक लाख बीस हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है स्वयं के एवं बेटे के आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन संबंधी दस्तावेज नहीं थे दूसरे बेडरूम में रखे आलमारी को खोलकर कपडे को निकालकर बिखरे है। दिनांक 28/11/2025 के शाम 06: 00 बजे से 29/11/2025 के सुबह 07:30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि घर अंदर प्रवेश कर ताला एवं लाक को खोलकर गोदरेज(आलमारी) में रखे सोना, चांदी के जेवरात, कागजात एवं नगदी रकम एक लाख बीस हजार रूपये कुल जुमला चार लाख नब्बे हजार रूपये को चोरी कर ले गया है   पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!