योग प्रशिक्षण शिविर

महासमुंद (काकाखबरीलाल).योग प्रशिक्षण शिविर दिव्य जीवन संघ, शिवानंद योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृ शक्ति समिति द्वारा 1 से 11 फरवरी तक आयोजित किया गया है। शिविर शिवानंद कुटीर योगाश्रम डोंगरगढ़ के संचालक व योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में स्वामी शिवानंद सरस्वती योग भवन कचहरी चौक में होगा। 11 दिवसीय शिविर में योगाभ्यासी प्रशिक्षणार्थियों को आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा व षटकर्म की क्रिया, दीर्घ शंख प्रज्ञालन एवं जलनेती, कुंजल की क्रियाएं करायी जाएगी। विज्ञप्ति में बताया कि शिविर में शामिल होने पंजीयन करावें। योगाभ्यास का समय पुरुष, महिला वर्ग संयुक्त समय प्रातः साढ़े 5 बजे से 7 बजे एवं सायं 7 से 8 बजे, महिला वर्ग बच्चों का दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन रोगोपचार के लिए प्रातः 7 से 8 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। जिसमें स्वामी द्वारा रोग उपचार के लिए आसन बताएंगे। पंजीयन के लिए मो. नं. 99937-28118 एवं 98263-06478 में संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने ग्रामवासियों से योग शिविर में शामिल होकर लाभ उठाने अपील की है।























