सरायपाली
सरायपाली : मछली पकाने के विवाद पर डंडे से पिटाई

सरायपाली. चैनकुमार ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 15 महलपारा सरायपाली में रहता है हेल्पर का काम करता है । आज दिनांक 22 सितंबर के लगभग 06:30 बजे शाम को मछली पकाने के विवाद पर ललित चौहान ने अश्लील गाली देकर जान से मार दूंगा कहकर अपने हाथ में पकडे डण्डा से मारपीट किया। जिससे उनके दाहिने हाथ, दाहिने घुटने, बांये आंख के ऊपर चोट आकर दर्द हो रहा है। घटना को गुडडू चौहान और राकेश स्वर्णकार देखे और छुडाये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























