छत्तीसगढ़ में आ गया मोबाइल तिहार, इन परिवारों को भी मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन

काकाखबरीलाल
बताया जा रहा है कि योजना के शुरुआती चरण में सितम्बर के आखिर तक 30 लाख परिवारों को स्मार्टफोन बांट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के कहने पर इस योजना में कॉलेज के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। आईटीआई और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को पहले चरण में शामिल किया गया है। इनको मिलाकर सरकारी स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 5 लाख हो जाएगी।
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि मासांत में अनुबंध हस्ताक्षर कार्यक्रम, 10 से 15 जून के मध्य संचार-तिहार कार्यक्रम का शुभारंभ, 10 से 15 जुलाई के मध्य प्रथम मोबाइल-तिहार शुरू करने का निर्णय हुआ है।
योजना के मुताबिक गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में 18 से 60 वर्ष आयु की महिला प्रमुख को स्मार्टफोन देना है। इस आयु वर्ग में महिला प्रमुख उपलब्ध नहीं होने पर परिवार की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को स्मार्टफोन दिया जाएगा। यदि परिवार में महिला नहीं है तो 18 से 60 वर्ष की आयु के पुरुष को स्मार्टफोन देंगे।