अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज पिथौरा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए काकाखबरीलाल संवाददाता नंदकिशोर अग्रवाल का किया सम्मान

महासमुंद @काकाखबरीलाल। पिथौरा नगर आज अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर अग्रवाल समाज पिथौरा के द्वारा पिथौरा के संवाददाता काका खबरीलाल नंदकिशोर अग्रवाल को समाज में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु समाज के वरिष्ठ जन लोगों उपस्थिति में सम्मानित किया गया । श्री नंदकिशोर अग्रवाल विगत 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ शब्द एवं वेब पोर्टल काकाखबरीलाल से जुड़े हुए रहे हैं समाचार के क्षेत्र में समाज के द्वारा उनकी सक्रियता को देखते हुए आज अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन भवन में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के लोगों ने श्री नंदकिशोर अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनके साथ ही पत्रकारिता जगत के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के समस्त साथी तथा काका खबरीलाल ग्रुप से जुड़े सभी संवाददाताओं ने पत्रकार नंदकिशोर अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।