छत्तीसगढ़

बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका जिले में 200 पदों पर होगी भर्ती

उप संचालक विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर ने बताया कि सुजूकी मोटर गुजरात एवं रालाज व्हील्स रायपुर में प्लेसमेंट का अवसर आई.टी.आई. प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के लिये मेगा प्लेसमेंट केम्प एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 8 अक्टूबर को आई. टी.आई. माना रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट केम्प में सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा 200 केवल पुरूष आवेदकों की भर्ती की जायेगी। इसका कार्य स्थल हंसलपुर गुजरात है। छब्टज्ध्ैब्टज् प्रमाण-पत्र फिटर, डीजल मैकेनिकल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एवं डाय मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक, प्रोसेसिंग आपरेटर, ब्व्म् आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के आवेदक भाग ले सकते है जिन्होंने वर्ष 2016 से 2021 तक आई.टी.आई प्रमाण-पत्र परीक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है, साथ ही 10वीं में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। आवेदकों को सभी मूल अंकसूची , प्रमाण-पत्र दो सेट फोटोकॉपी के साथ एवं स्वयं की फोटो व आधार कार्ड सहित उपस्थिति अनिवार्य है। वेतन लगभग 20 हजार 100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। केम्पस में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने साथ सेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ लायें। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। रालाज व्हील्स रायपुर द्वारा मोटर डिजल मेकेनिक एवं आटो इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के आई.टी.आई प्रमाण-पत्र धारियों का चयन किया जायेगा। इसकी कोई आयु सीमा नहीं है। समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित आवेदक आई टी आई माना में सुबह 9.30 बजे उपस्थित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क 91733-02477, 79908-75595, 99978-44111 कर सकते है। इसी दिन पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!