छत्तीसगढ़
गणेश विसर्जन के दौरान बदमाशों ने सड़क पर लहराया तलवार और हॉकी स्टिक, गांव में मची खलबली

जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारिपाली गांव में गणेश विसर्जन के दौरान खुलेआम एक ही परिवार के लोगो के ने तलवार और हॉकी स्टिक निकालकर लहराया. इतना ही नहीं शिकारिपाली गांव के लोगों को खुले आम तलवार लहरा कर मारने की धमकी दी गई. इससे गांव में तनाव का माहौल है. तलवार को देख लोगो में भय की स्तिथि निर्मित होकर अफरा तफरी मच गई.