नगर सहित अंचल में हुए विराजित भगवान विश्वकर्मा
नंदकिशोर अग्रवाल@ पिथौरा नगर ,काकाखबरीलाल । नगर में आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जहां एक ओर कामगार मजदूरों द्वारा आंचलिक क्षेत्र में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जी को विराजित कर पूजा अर्चना की गई,तथा अजबके दिन पूर्णतया अपना काम बंद रखा ।वहीं नगर में भी हाईस्कूल मैदान में ड्राइवर संघ द्वारा कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गरिमामय माहौल में भगवान विश्कर्मा जी की प्रतिमा विराजित कर पूजार्चना की गई।ततपश्चात प्रसाद वितरण किया गया। संघ के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष बड़े ही हर्सोल्लास से धूमधाम पूर्वक हमारे आराध्यभगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मानते रहे हैं लेकिन वर्तमान में शासन की गाइडलाइन के मद्देनजर जयंती के आयोजन किया जा रहा है।वहीं क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में भी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद काम बंद रहा।