डायल 112 लोगों के लिए साबित हो रही संजीवनी….मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरे लोगों को पहुंचाया अस्पताल

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली पुलिस को डायल 112 में सूचना मिली की सरायपाली से 18 किलोमीटर दूर बलौदा मार्ग के ग्राम सलडीह में मोटरसाइकिल चलते समय स्वयं अनियंत्रित होकर गिर गए है । इस सूचना पर तत्काल 112 के टीम के द्वारा 18 किलोमीटर को 15 मिनट में घटनास्थल सलडीही नर्सरी के पास पहुंचे जहां एक महिला सत्यवती छत्तर पति अन्नू प्रकाश छत्तर उम्र 29 साल ग्राम सलडिही थाना सरायपाली चक्कर खाकर मोटरसाइकिल हीरो हौंडा एचएफ डीलक्स से गिर गई थी सिर में काफी खून बह रहा था जिसे तत्काल 112 स्टाफ आरक्षक प्रसन्ना सवाई के द्वारा घटनास्थल पर ही मरहम पट्टी किया गया जिससे खून बहना बंद हो गया । समुचित इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली ले जाया गया इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया संपूर्ण कार्यवाही चौकी प्रभारी बलौदा के निर्देशन में आरक्षक प्रसन्न सवाई चालक सरवण पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।जबसे आपातकालीन वाहन 112 के लिए आरक्षक प्रसन्न प्रधान व चालक श्रवण पटेल को प्रभार दिया गया है तब से सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को स्पॉट पर ही मरहम पट्टी कर प्राथमिक उपचार के लिए समय के भीतर अस्पताल पहुंचाए जाने का कर्तव्य बखूबी निभाया जा रहा है । इस बेहतरीन कार्य के लिए सभी को पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा पुरष्कृत व समानित भी किया गया था ।























