खतरे के शो KKK 11 पर मंडराया कोरोना का खतरा

दिल्ली (काकाखबरीलाल).टीवी के एक्शन एंड स्टंट रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi 11 (KKK 11 ) को लेकर दर्शकों में जमकर उत्साह देखा जाता है. इस शो के 11वें सिजन की शूटिंग Cape Town में बीते महीने से ही चल रही है. Rohit Shetty भी अपने इस शो के जरिए कंटेस्टेंट के डर की परीक्षा लेने में जी जान से जुटे हैं. लेकिन अब इसी बीच शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.Rohit Shetty के खतरे के इस शो Khatron Ke Khiladi 11 (KKK 11 ) पर कोरोना वायरस के खतरे का बादल मंडरा रहा है. शो की एक कंटेस्टेंट Anushka Sen कोरोना पॉजिटीव पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि Anushka Sen में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. लेकिन बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.Khatron Ke Khiladi 11 का प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसी बीच शो की कंटेस्टेंट Anushka Sen के पॉजिटिव होने की खबर ने इस पूरे शो के लिए एक अनिश्चित डर पैदा कर दिया है. SpotboyE की रिपोर्ट के अनुसार, Anushka Sen की ये रिपोर्ट सामने आने पर शो के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स और क्रू मेम्बर्स का भी टेस्ट करवा लिया गया है. बताया गया है कि बाकी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है.बता दें कि शो के इस सीजन में हिस्सा लेने वालें काफी फेमस सेलेब्रिटीज हैं. जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, सना मकबूल, महक चहल, वरुण सूद शामिल हैं.

























