पिथौरा
करोना से जान गवाने वालो के परिजनों को तत्काल 1 लाख रु सहायता राशि दी जाए – स्वप्निल

नंदकिशोर अग्रवाल/पिथौरा नगर @काकाखबरीलाल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ में करोना से जान गवाने वाले लोगो के परिवार को कम से कम 1 लाख रू की सहायता राशि तत्काल देने की मांग सांसद प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर की है। श्री तिवारी ने कहा की देश के अन्य राज्यों मध्यप्रदेश की सरकार ने ऐसे फैसलो की सुरवात कर दी है छत्तीसगढ़ में भी तत्काल यह जनहित का फैसला सरकार को लेना चाहिए।
AD#1

























