अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व में सरायपाली ग्रामीण कांग्रेसी पहुँचे थाना, भाजपा के शीर्ष नेताओं पर
FIR दर्ज करने सौपा पत्र, की कार्रवाई की मांग

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली ग्रामीण के कांग्रेसी सरायपाली थाना पहुँचकर बीजेपी के खिलाफ एफआईआर के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया ।
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के अधिकृत सोशल मीडिया हेंडल द्वारा कांग्रेस के फर्जी लेटरपेड से मनगढ़ंत न्यूज़ साझा करने एवं देश में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने बीजेपी इन दिनों किसी भी हद तक जा सकती है।
पिछले दिनों से भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्र बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा,बी.एल संतोष स्मृति ईरानी सहित बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं बीजेपी आईटी सेल द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसंधान विभाग के फर्जी लैटर हेड से फर्जी मनगढंत फर्जी न्यूज साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है
कांग्रेस की मांग है कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं आईटी सेल के विरूद्ध आई पी सी की धारा /आई टी धारा आई.पी.सी की प्रासंगिक धारा 124 A 153 A 298, 499, 503, 504, 505 के तहत एफआईआर दर्ज हो एवं कानूनी कार्यवाही की जाए ।
इस विषय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने कहा करोना महामारी के दौर में बीजेपी के नेताओं द्वारा बीजेपी अपनी असफलता अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कर रही है कांग्रेस पर झूठे मनगढंत आरोप अधिकृत ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से लगाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं एवं कांग्रेस नेतृत्व की छवि को धुमिल करने की साजिश रच रहे हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं एवं सभी भ्रामक जानकारी फैलाने वाले नेताओं एवं कांग्रेस की फर्जी लेटरपेड वायरल करने वालों के विरुध्द एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करतें हैं,
इस विषय में थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव को अवगत कराते हुए एफआईआर करने आवेदन दी गई है।
इस अवसर पर संजय चौधरी अध्यक्ष युकां सरायपाली विधानसभा एवं सुरेश पटेल जिला महामंत्री किसान कांग्रेस,राजेश दास उपस्थित थे।

























