छत्तीसगढ़

महासमुंद : नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 के तहत मंगलवार को डाले जाएंगे वोट

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2023 को महासमुंद ज़िले के तुमगांव नगरीय निकाय का वार्ड क्रमांक 5 में रिक्त पद के लिए कल मंगलवार 27 जून को मतदान होगा। मंगलवार 27 जून की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएगा। वहीं 30 जून को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी।
कलेक्टर ने नियुक्त किया सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर
कलेक्टर श्री प्रभात मालिक ने मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनमें नगर पंचायत तुमगांव वार्ड क्रमांक 5 के लिए नायब तहसीलदार श्री खीरसागर बघेल को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान केंद्र क्रमांक 5 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद श्री अनिल कुमार लोनारे को सेक्टर ऑफिसर का प्रभार सौंपा है। उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं डॉ. आर. एस. पांडेय आरक्षित है।

कारखानों में अवकाश दिये जाने संबंधी आदेश जारी
उप निर्वाचन 2023 हेतु मतदान के दिन कारखानों में अवकाश दिये जाने संबंधी आदेश कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ से जारी किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के अन्तर्गत आने वाले कारखानों/संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत् उन श्रमिक/कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मतदान दिवस में ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिये मतदान समाप्ति के पूर्व 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अन्तर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान किया जाना है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!