18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार के पात्र हितग्राही अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं: कलेक्टर डी. सिंह

महासमुन्द । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोविड टीकाकरण के कार्य में और अधिक प्रगति लाने की अपील करते हुए कहा है कि 18 से 44 वर्ष के सभी अंत्योदय राशन कार्डधारियों के हितग्राहियों का टीकाकरण 01 मई 2021 से किया जा रहा है। इसके लिए हम सबको मिलकर और अधिक प्रयास करने की जरूरत हैं। जिससे की टीकाकरण के लिए लोग स्वयं आगे आए। यह कार्य सभी जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी संगठन के सदस्य, सभी समाजों के मुखिया सहित गणमान्य नागरिकों के सहभागिता से ही संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहें टीकाकरण केन्द्र में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने वर्तमान परिस्थितियांे को ध्यान में रखते हुए कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचने का प्रमाणिक उपाय है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। पात्र सभी व्यक्ति अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही लॉकडॉउन के दौरान अपने आसपास के गरीब निर्धन व्यक्तियों की यथा संभव मदद अवश्य करें। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी दी जा रही है तो इन अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार से बचें। वर्तमान में जिले के सभी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों एवं नगरीय निकायों में अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा 45 से अधिक उम्र के को-माॅर्बिड लोगों का टीकाकरण का कार्य किए जा रहें हैं।