खेल

KKR के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित… आज खेला जाने वाला मैच स्थगित…

कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला आईपीएल 2021 का 30वां मैच स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक केकेआर के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद ये कदम उठाया गया है।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बीसीसीआई अधिकारी ने कंफर्म किया है कि वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद आरसीबी कैंप भी मैच के आयोजन को लेकर सतर्क हो गया।उन्होंने कहा, हां, मैच को स्थगित कर दिया गया है। मैच की नई तारीख का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।

केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा टूर्नामेंट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह टीम के साथ शामिल हुए थे। भारत में कोरोना वायरस के मामले बिते कुछ दिनों से लगातार 3.50 के पार आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 3417 लोगों की मौत हुई है।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!