बैंक आँफ बडौ़दा में 511 पदों के लिए बंफर भर्ती

दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरीटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एवं रिसर्च), हेड (ऑपरेशंस एवं टेक्नोलॉजी), डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर के कुल 511 पदों के लिए आवेदन का आज 29 अप्रैल 2021 को आखिरी दिन है.
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक साइट bankofbaroda.in पर जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अप्लाई करें.अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 600/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 100/- रुपये है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 अप्रैल, 2021 को शुरू हुई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 511 रिक्त पद भरे जाने हैं. उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरने और जमा करने के लिए जरूरी आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. निर्धारित योग्यताओं समेत अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.

























