रायपुर
जनसुनवाई में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक को खुद को बचाकर भागना पड़ा

रायपुर( काकाखबरीलाल) . बस्तर के गांवों में सोमवार को उद्योग लगाने को लेकर गा्रमिणों ने जनसुनवाई में जबरदस्त बवाल मचाया। बस्तर ब्लॉक के चपका में प्रस्तावित मिनी इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए सोमवार को हो रही जनसुनवाई में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप को चुप रहना भारी पड़ गया। विधायक के कुछ न कहने से लोग नाराज हो गए और उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे। हाथापाई की आशंका देख उनके अंगरक्षकों ने तत्काल गाड़ी में बैठाकर उन्हें सुरक्षित भिजवाया। इस दौरान नाराज ग्रामीण कार के पीछे भी दौड़े और पत्थर भी फेंके, लेकिन तब तक विधायक ग्रामीणों की पहुंच से बाहर जा चुके थे। बवाल इस बात को लेकर हुआ कि कुछ ग्रामीण प्लांट स्थापना से पर्यावरण को नुकसान, क्षेत्रीय लोगों को रोजगार जैसे मुद्दों पर बात कर रहे थे मगर लोगों की तरफ से विधायक कुछ नहीं कह रहे थे।
AD#1

























