पीएम मोदी ने 42वीं बार देशवासियों से की ‘मन की बात’, उन्होंने क्या कहा, सुनें और पढ़ें- हू-ब-हू

नई दिल्ली:/टाइम्स नाउ रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 42वीं बार देशवासियों से रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ की। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध होता है। पीएम के ‘मन की बात’ में आम जनता भी अपने विचार और सुझावों को साझा करते हैं। देशभर से लोग अपने विचार को पीएम को भेजते हैं। पीएम ने इस बार ‘मन की बात’ बात में क्या कहा हू-ब-हू पढ़ें।
मेरे प्यारे देशवासियों,नमस्कार।
आज रामनवमी का पावन पर्व है। रामनवमी के इस पवित्र पर्व पर देशवासियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।पूज्य बापू के जीवन में ‘राम नाम’ की शक्ति कितनी थी वो हमने उनके जीवन में हर पल देखा है।पिछले दिनों 26 जनवरी को जब ASEAN (आसियान) देशों के सभी महानुभाव यहाँ थे तो अपने साथ Cultural troop लेकर के आये थे और बड़े गर्व की बात है कि उसमें से अधितकतम देश, रामायण को ही हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे थे। यानी राम और रामायण,न सिर्फ़ भारत में लेकिन विश्व के इस भू-भाग में ASEAN countries में, आज भी उतने ही प्रेरणा और प्रभाव पैदा कर रहे हैं। मैं फिर एक बार आप सबको रामनवमी की शुभकामनाएँ देता हूँ।
























